आगरा: न्यू आगरा स्थित हजरत सैय्यदना अमीर अबुल उल्लाह के 383 वें उर्स के तीसरे दिन मंगलवार को दरगाह शरीफ पर ग़ुस्ल, संदल माली व चादर पोशी की रस्म अदा की गई। मजार शरीफ का ग़ुस्ल सज्जादानशीन व मुतवल्ली हजरत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई, नायाब सज्जादगान हजरत सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, हजरत सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई, हजरत सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई द्वारा कराया गया। इस दौरान संदल व चादरशरीफ पेश कर सरताज ए आगरा से मुल्क में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआ की गई।