नमाना थाना क्षेत्र के पालकिया गांव में मंगलवार को खेत की बाड़ जलाते समय एक किसान झुलस गया। परिवार जनों ने बताया कि कल्याण भील आज सुबह खेत की बाड़ में हो रहे कचरे को जला रहा था तभी अचानक पास में ही लगी घास ने आग पकड़ ली जिसमें कल्याण भील झुलस गया। किसान का आधा शरीर जल गया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।