मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में Wagon R को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस कार को देश में बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके बेस वेरिएंट LXI को एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद कितने साल की EMI पर घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की ओर से Wagon R को लंबे समय से भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। हर महीने हजारों लोग इस कार को खरीदते हैं। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हर महीने कितने रुपये देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से Wagon R के बेस वेरिएंट LXI को 5.54 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसे दिल्ली में खरीदने पर कुल 6.06 लाख रुपये देने होंगे। इस कीमत में 5.54 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के अलावा 23 हजार रुपये आरटीओ और 23351 रुपये का इंश्योरेंस और फास्टैग, स्मार्ट कार्ड सहित कुछ एक्सेसरीज भी शामिल है।
एक लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर इस गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 5.06 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 8.7 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 5.06 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 8064 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।