कर्नाटक विधासनभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री मोदी भी अब चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं। पीएम मोदी कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। इस दौरान उनका रोड शो भी होगा।

28 अप्रैल से मोदी की रैलियों की शुरुआत

मोदी के चुनाव प्रचार की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। पीएम 28 अप्रैल से सात मई तक कर्नाटक में रैली और रोड शो करेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, पीएम छह दिन में 12 से 15 रैलिया करेंगे। मोदी की रैली 28, 29 अप्रैल, 3, 4, 6 और 7 मई को होगी।

बेलगावी से होगी चुनाव प्रचार की शुरुआत

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, पीएम मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बेलगावी से करेंगे। मोदी कर्नाटक के सबसे बड़े जिलों में से एक बेलगावी में चिकोडी, कित्तूर और कुडाची का दौरा करेंगे। इसके अलावा मोदी उत्तर कन्नड़ जिले का भी दौरा करेंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है, क्योंकि पीएम की रैलियों से बीजेपी के पक्ष में माहौल बन सकता है। सूत्रों ने कहा, "कर्नाटक विधानसभा चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है। इसलिए बीजेपी किसी अन्य राज्य की तुलना में कर्नाटक पर अधिक ध्यान दे रही है।"