23 मई को होने वाले पोको के इवेंट में F6 सीरीज के साथ कंपनी अपना पहला पैड भी लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है। इस पैड को Redmi Pad Pro के रिब्रांड वर्जन के तौर पर ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें पावर के लिए 10000 mAh की बैटरी दी जाएगी और क्वालकॉम का चिपसेट मिलेगा।

शाओमी का सब-ब्रांड पोको 23 मई को एक इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में Poco F6 और Poco F6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इस बात की जानकारी खुद कंपनी कन्फर्म कर चुकी है। अब पोको ने अपनी साइट पर एक और पोस्टर साझा किया है। जो कि उनके पहले पोको पैड के बारे में है।

इस इवेंट में स्मार्टफोन्स के साथ पैड भी लॉन्च किया जाएगा। दिलचस्प है कि कंपनी ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लॉन्च से पहले साइट के जरिये पैड के लॉन्च को लेकर कन्फर्म जानकारी दे दी गई है।

23 मई को लॉन्च होगा पोको का पहला पैड

पोको पैड (Poco Pad) के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे हाल ही में पेश किए Redmi Pad Pro के रिब्रांड वर्जन के तौर पर ही लॉन्च किया जाएगा। चुंकि, पैड को रेडमी पैड प्रो के रिब्रांड वर्जन के तौर लाने की खबरें हैं तो फीचर्स समान ही रह सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

  • पोको के पैड में 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करने वाली 12.1 इंच डिस्प्ले मिलगी।
  • इसमें टास्क हैंडल करने के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 चिपसेट लगाया जाएगा।
  • रेडमी पैड प्रो 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। ऐसे में इसमें भी यही सेंसर देखने को मिलेंगे।