वनप्लस का ग्लोबल इवेंट 7 जनवरी को होने वाला है। इसमें OnePlus 13 Series को लॉन्च किया जाएगा। पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि OnePlus 13 को लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने बताया कि इस सीरीज का दूसरा फोन OnePlus 13R होगा। कंपनी के मुताबिक ये फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

 इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने कंफर्म किया था कि वह 7 जनवरी को वनप्लस 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ग्लोबली और इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। आज कंपनी ने पुष्टि की है कि इस सीरीज में OnePlus 13R की भी लॉन्चिंग की जाएगी। यानी OnePlus 13 के साथ OnePlus 13 भी उपलब्ध होने जा रहा है।

OnePlus 13R में ये होगा खास
 
कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 13R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। जबकि, पिछले मॉडल में 5500mAh की बैटरी थी। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन नेबुला नोयर और एस्ट्रल ट्रेल कलर ऑप्शन्स में आएगा, जो मदर नेचर से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने कहा कि इसमें एक स्लिम डिज़ाइन होगा जिसमें एक शानदार कैमरा लेआउट होगा जो गोल्डन रेशियो को फॉलो करता है और आगे और पीछे की तरफ नया गोरिल्ला ग्लास 7i और एक एल्युमिनियम फ्रेम होगा। फोन में 8 मिमी पतली बॉडी और स्टार ट्रेल्स की याद दिलाने वाली फ़िनिशिंग होगी।