आज दुनिया भर में विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन सरकारों और व्यवसायों को कई गंभीर डिजिटल खतरों से निपटने प्रयासों को दर्शाता है। ये दिन हर साल 17 मई को मनाया जाता है और इस बार की थीम सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आज दुनिया भर में विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस (WTISD) मनाया जा रहा है। हर साल 17 मई को यह दिन अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की स्थापना दिवस को रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि इसकी स्थापना 17 मई 1969 को हुई थी।

WTISD 2024 दुनिया भर में आई उन डिजिटल चुनौतियों पर हाइलाइट करेगा, जिनका दुनिया ने सामना किया है। इन संकटों में कोरोनोवायरस महामारी से लेकर चल रहे जलवायु संकट तक सभी को शामिल किया गया है।

क्यों मनाया जाता है ये खास दिन

  • यह दिन दर्शाता है कि किस तरह से सरकारों और व्यवसायों को कई गंभीर डिजिटल खतरों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई की और यह सुनिश्चित किया कि समाज में हर तरह की आवश्यक डिजिटल सेवाओं का एक्सेस हर किसी के पास हो।
  • ऐसा इसलिए है क्योंकि डिजिटल विभाजन को मैनेज करने के लिए तकनीक सबसे कारगर है और इससे विकास को बढ़ावा मिल सकता है।
  • इसके लिए सरकार और व्यवसायों को डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश करना
  • थीम और सोसाइटी का इतिहास

    • जैसा कि हम जानते हैं कि इस साल विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस (WTISD) शुक्रवार, 17 मई 2024 को मनाया जाएगा। इस बार की थीम 'सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार'('Digital Innovation for Sustainable Development) है।
    • आपको बताते चलें कि विश्व दूरसंचार दिवस पहली बार 1973 में मैलेगा-टोर्रेमोलिनोस, स्पेन में मनाया गया था। जैसा कि हम बता चुके है कि यह आईटीयू की स्थापना और 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने के उपलक्ष्य में मनाया जातै है।