दूससंचार विभाग (DoT) ने फर्जी कॉल को लेकर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए दूरसंचार विभाग ने बताया है कि स्कैमर्स फर्जी कॉल कर ग्राहकों को उनका फोन नंबर बंद करवाने की धमकी देते हैं। कॉल पर पर्सनल जानकारी पूछ कर उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम देते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दूससंचार विभाग (DoT) ने यूजर्स को कॉल पर धमकी देने वाले स्कैमर्स से सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। DoT ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है। इस पोस्ट के मुताबिक, स्कैमर्स यूजर्स को कॉल करके मोबाइल कनेक्शन बंद होने की धमकी दे रहे हैं।

DoT की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि स्कैमर्स संचार साथी (Sanchar Saathi ) और चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) का हवाला देते हुए यूजर्स को धमका रहे हैं। इस पोस्ट में बताया गया है कि स्कैमर्स कॉल कर यूजर्स फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए यूजर्स का पर्सनल डेटा चुराते हैं।

दूरसंचार विभाग इससे पहले विदेशी नंबर से आने वाले WhatsApp कॉल को लेकर भी इस तरह की चेतावनी जारी कर चुका है। ये वॉट्सऐप कॉल +92 या दूसरे देश के कोड वाले नंबर से किए जा रहे थे।

ऐसे करें शिकायत

अगर आपको भी इस तरह की कॉल आ रही हैं तो साइबर-क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं।

साइबर क्राइम पर DoT सख्त

DoT ने साइबर क्राइम से जुड़े 700 से ज्यादा SMS कंटेंट टेंप्लेट को ब्लॉक किया है। इसके साथ ही सरकार ने देशभर में साइबर फ्रॉड से जुड़े 1.86 लाख मोबाइल हेंडसेट को ब्लॉक किया है।