भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ ने कहा है कि भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर को तीन परिवार के लोगों ने लूट का अड्डा बना दिया था. ये तीन परिवारों ने लंबे अरसे तक शासन किया. इस दौरान आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कम्मू कश्मीर को जमकर लूटा. राज्य की तिजोड़ी खाली करके अपनी तिजोड़ी को भरने का काम किया. वहीँ आतंकवाद को प्रश्रय देकर यहां से अमन चैन भी छीन लिया था. जम्मू कश्मीर के लोग इन तीनों परिवारवादी पार्टियों को अच्छी तरह से पहचान गई है और इन तीनों को सबक सिखाने के लिए तैयार है. गांधी परिवार, मुफ़्ती मोहम्मद के परिवार और अब्दुल्ला के परिवार की पार्टियां परिवारवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की ही राजनीति करती रही है. इन तीनों परिवार को कश्मीर की नहीं, अपने-अपने औलाद की चिंता अधिक रही.   
उन्होंने कहा है कि इन तीन परिवारों नें जम्मू कश्मीर को लूटने के साथ ही इनके पाकिस्तान प्रेम ने देश की एकता के लिए भी हमेशा खतरा पैदा किया है.    

श्री चुघ ने कहा कि विकसित और समृद्ध कश्मीर बनाने के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे में जम्मू कश्मीर की तरक्की के साथ ही विश्वास और समग्र विकास का एजेंडा था, है और रहेगा. आज इसी का असर है कि जम्मू कश्मीर में विकास की रफ्तार काफी तेज हुई है. आतंकवाद पर शांति और अमन चैन कायम हुआ है. 

भाजपा महामंत्री ने कहा कि आज कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी पर विश्वास है, विकास के मार्ग पर बढ़ने की ललक है और अमन चैन की चाह है. इसलिए जम्मू कश्मीर को लूट और अशांति के लिए जिम्मेदार तीनों परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और आतंकवाद का समर्थन करनेवाली पार्टियों को सजा देगी.