नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई यानी सोमवार को मतदान होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा

इस दौरान करीब 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8.97 करोड़ पुरुष व 8.73 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। चौथे चरण में कुल 1,717 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा सहित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी जैसे प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं।

हैट-ट्रिक लगाने की आस में अजय मिश्रा टेनी

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट-ट्रिक लगाने की आस में हैं। उनका बेटा 2021 में लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपित है। उधर, तृणमूल की महुआ मोइत्रा बंगाल के कृष्णानगर से फिर चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियों को फिर से परखा

निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान को लेकर रविवार को सारी तैयारियों को फिर से परखा। 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस दौरान तीन राज्यों के कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को हेलीकाप्टर से भी भेजा गया है। कुल 122 उड़ानें संचालित की गईं। इनमें दो उड़ानें आंध्र प्रदेश में, 108 उड़ानें झारखंड़ में व करीब 12 उड़ानें ओडिशा में संचालित की गई है।

राज्यों में सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा

इस दौरान तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा, वहीं तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाकर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है। आयोग ने चौथे चरण की सभी सीटों पर पैनी नजर रखने के लिए 364 पर्यवेक्षकों की एक बड़ी टीम तैनात की है। इनमें करीब 126 सामान्य पर्यवेक्षक, 70 पुलिस पर्यवेक्षक और 168 आय-व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं। चौथे चरण में जिन 96 सीटों पर मतदान होगा, उन पर 2019 के चुनाव में राजग ने 40 से अधिक सीटें जीती थीं। आम चुनाव के अब तक तीन चरण शांतिपूर्वक सपन्न हो चुके हैं। इसमें 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 283 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है।