जनपद आजमगढ़ के थाना अहरौला में,युवक से मांगे गए रूपए कार्रवाई करने के नाम पर।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि व एसपी आफिस से बोल रहा है। इसके बाद कहा कि तुमने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। उस मुकदमे में, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए। फोर्स भेजनी होगी। जिसके लिए, गूगल-पे या फोन-पे पर जल्द तीन हजार भेज दो। पीड़ित ने जब इसकी जानकारी की तो, ऐसा कोई कॉल एसपी आफिस से जाने से इंकार किया गया। पीड़ित ने अज्ञात मोबाइल नंबर पर मुकदमा दर्ज कराया। अहरौला के बस्ती भुजवल गांव निवासी मनोज कुमार ने 29 अप्रैल को थाने में, मारपीट का एक मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने के अगले दिन 30 अप्रैल को उसके मोबाइल पर दो, अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। काल करने वाले ने कहा कि वह एसपी आफिस से बोल रहा है। उसने कहा कि तुमने अहरौला थाने में, मुकदमा दर्ज कराया है। तो मनोज ने हां में, जवाब दिया। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि इस मामले में, तुम आरोपियों की गिरफ्तारी चाहते हो। तो भी मनोज ने हां में जवाब दिया। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि जिस नंबर से कॉल गया है, उस नंबर पर तीन हजार रुपये भेज दो, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फोर्स भेजी जा सके। एसपी ऑफिस के नाम पर पैसा मांगे जाने पर मनोज अचंभित हुआ। उसने एसपी कार्यालय फोन कर इस बात की जानकारी करनी चाही तो, वहां से बताया गया कि ऐसा कोई काल यहां से नहीं जाता है, जो कॉल किया वह फ्रॉड है। इसके साथ ही एसपी आफिस से उसे कॉल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया। एसओ अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि फ्रॉड द्वारा कॉल पर एसपी आफिस के नाम पर पैसा मांगे जाने की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही फ्रॉड कॉल करने वालों का पता लगा कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |