देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता की ओर से जल्द ही हैचबैक कार SWift का नया वर्जन भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले Maruti Suzuki ने Swift 2024 की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। किस तरह से और कितने बुकिंग अमाउंट के साथ नई स्विफ्ट को बुक करवाया जा सकता है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
देश में हैचबैक कारों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से जल्द ही Swift 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। किस कीमत पर इसे बुक करवाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Swift Facelift की Booking हुई शुरू
Maruti Suzuki Swift 2024 के लिए कंपनी की ओर से बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। जिसके साथ ही यह कंफर्म हो गया है कि कंपनी जल्द ही चौथी जेनरेशन की स्विफ्ट को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2024 Swift को ऑनलाइन या एरिना डीलरशिप पर बुक करवाया जा सकता है। नई स्विफ्ट को बुक करवाने के लिए एडवांस के तौर पर 11 हजार रुपये (Swift 2024 Booking Amount) देने होंगे।
कंपनी के अधिकारियों ने दी यह जानकारी
मारुति के एसईओ पार्थो बैनर्जी ने बताया कि स्विफ्ट मारुति सुजुकी के लिए एक प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है, जो बदलते समय के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए विकसित हुआ है। इसका 29 लाख मजबूत ग्राहक आधार और कई पुरस्कार और प्रशंसाएं इस बात का प्रमाण हैं कि प्रतिष्ठित स्विफ्ट कैसे लगातार मजबूत होती गई है। एपिक न्यू स्विफ्ट कम उत्सर्जन के साथ पर्यावरण मित्रता की नए जमाने की अपेक्षाओं को संतुलित करते हुए अपने बहुचर्चित स्पोर्टी डीएनए पर कायम है। हमेशा की तरह, अगली पीढ़ी की स्विफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने और अपने आप में 'जॉय ऑफ मोबिलिटी' की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।