क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आप फोन पर अलार्म तो सेट कर रहे हैं लेकिन अलार्म बजने के टाइम साउंड इतनी कम होती है कि आप नींद से जग ही नहीं पाते। अगर हां तो यह आपके आईफोन से जुड़ी आपकी अकेले की परेशानी नहीं है। ऐसा बहुत से आईफोन यूजर्स के साथ हो रहा है।
आईफोन यूजर हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आप फोन पर अलार्म तो सेट कर रहे हैं, लेकिन अलार्म बजने के टाइम साउंड इतनी कम होती है कि आप नींद से जग ही नहीं पाते।
अगर हां तो यह आपके आईफोन से जुड़ी आपकी अकेले की परेशानी नहीं है। ऐसा बहुत से आईफोन यूजर्स के साथ हो रहा है।
आईफोन में क्यों आ रही परेशानी
दरअसल, एपल आईफोन से जुड़ी इस नई परेशानी को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई हैं। पिछले कुछ हफ्तों से कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आईफोन यूजर्स को उनके डिवाइस में अलार्म को लेकर इस तरह की परेशानी आ रही है।
यह परेशानी आईफोन के Gaze Awareness फीचर से जुड़ी मानी जा रही है।
क्या है Gaze Awareness फीचर
आईफोन में इस खास फीचर के साथ यूजर को नोटिफिकेशन वॉल्यूम कम करने की सुविधा मिलती है। यह फीचर तब काम करता है जब यूजर फोन की तरफ देखता है।