स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय ब्लू आई एक्सपोजर को हमेशा कम करके रखना चाहिए। अगर आप हाई एक्सपोजर पर फोन यूज करते हैं तो इससे आंख की रेटिना खराब हो सकती है या आंख से संबधित दूसरी बीमारियां हो सकती हैं। अत्यधिक नीली लाइट के संपर्क में आने से मोतियाबिंद और अध पतन जैसी आंखों की समस्याओं का भी खतरा बढ़ सकता है।

अगर आप भी घंटों-घंटों स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। भले ही फोन हमारी मॉडर्न लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचाता है

इसलिए हम कुछ ऐसे पॉइंट बताने वाले हैं जो फोन चलाते समय आपको जरूर ध्यान में रखने चाहिए। ऐसा करने से आपकी आंखें सुरक्षित रहेंगी।

ब्लू आई एक्सपोजर को करें कम

स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय ब्लू आई एक्सपोजर को हमेशा कम करके रखना चाहिए। अगर आप हाई एक्सपोजर पर फोन यूज करते हैं तो इससे आंख की रेटिना खराब हो सकती है या आंख से संबधित दूसरी बीमारियां हो सकती हैं। अत्यधिक नीली लाइट के संपर्क में आने से मोतियाबिंद और अध: पतन जैसी आंखों की समस्याओं का भी खतरा बढ़ सकता है।

कम रखें ब्राइटनेस

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह स्मार्टफोन हमेशा फुल ब्राइटनेस पर इस्तेमाल करते हैं, जो कि आंखों की सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है। वहीं, कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो रात में भी फुल ब्राइटनेस पर फोन चलाते हैं। ऐसा करने से आंखें प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। लो कंडिशन में आपके लिए डिमर सेटिंग भी बेहतर साबित हो सकती है।

20-20-20 Rule करें फॉलो

यह रूल आपको नया लग सकता है। लेकिन यह आंखों के लिए सही ऑप्शन है। इसका मतलब है कि 20 मिनट फोन चलाना है इसके बाद 20 मीटर की दूरी पर 20 सेंकड तक देखना है। यह आसान सा अभ्यास आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए अच्छा रहेगा।