रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में श्री हनुमान मेला समिति रोहा के तत्वावधान में गत 23अप्रैल से चल रहे वीर बजरंगबली पवन पुत्र श्री हनुमान जन्मोत्सव का आज वीर बजरंगबली को गजरा अर्पण कर समापन हुवा।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के चतुर्थ तथा अंतिम दिन 26अप्रैल को गत 25अप्रैल से चल रहे अखंड रामायण पाठ समापन के पस्चात भक्तों द्वारा भजन कीर्तन का परिवेशन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय करने के साथ ही ईस उपलक्ष में शिव शर्मा और हरी शर्मा के संचालन में अनुष्टित अभिनंदन में वर्ष 2004में भक्तप्राण व्यक्ति दिवंगत गौरीशंकर खेतान के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को पंचायती ठाकुरबाडी में शुरु किया गया सुंदरकांड पाठ को चलाये जाने पर राम अवतार शर्मा, विष्णु खेतान,संदिप खाटुबाला तथा हाल ही में घोषित मेट्रिक परिक्षा परिणाम में लेटर मार्क्स प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढाने वाले मारवाडी समाज के मेघावी छात्र छात्रा क्रमश सुधांसु खेतान, रीशिकेश खेतान, उमंग खेतान, नेहाअग्रवाला,विवेक श्यामसुखा और लक्षीता प्रजापत सहित शब्द सौरभ पुरस्कार प्राप्त पत्रकार सोयल खेतान का मारवाड़ी समाज की और से एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर बधाईयां दी।
साथ ही भक्तों द्वारा भजन कीर्तन के साथ नृत्य करते हुवे वीर बजरंगबली को गजरा अर्पण कर चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का समापन किया।