जनपद गाजीपुर शहर में,आईपीएस अधिकारी अभिजीत पाण्डेय बनकर किया जनपद का नाम रोशन।मालूम होकि जनपद गाज़ीपुर के शहर रूई मंडी निवासी, विश्वनाथ पाण्डेय एडवोकेट ने। अपनी दूरदर्शिता व सुनियोजित तरीको से बच्चों को दिये। अपने मार्ग दर्शन के कारण ही, उनका छोटा सुपुत्र अभिजीत पाण्डेय ने वर्ष 2023 कि भारत वर्ष कि सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में, अपना स्थान बना लिया।जिसका परिणाम अप्रैल 2024 में,आया है।जिसमें अभिजित ने अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराकर IPS का पद सुनिश्चित किया हैं।अभिजीत ने हम सभी के साथ ही साथ जनपद गाजीपुर को एक बार फिर से गौरवांवित होने का शुभ अवसर प्रदान किया हैं।बताते हैकि इस बच्चे कि लगन से कि गयीं,कठिन परिश्रम अन्य प्रातियोगियों को प्रेरणा का स्रोत बने अभिजीत के पिता,रूही मंडी शहर के मूल निवासी है।अभिजीत ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता ,पिता एवं गुरुजनो के साथ कड़ी मेहनत को सफलता का विशेष योगदान माना है lबता दें कि वर्तमान समय में अभिजीत वाराणसी में, एक रेलवे अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने पूर्व में भी, आयोग की परीक्षा पास करते हुए। वाराणसी में, रेलवे अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला था।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं