जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में बवाल थम नहीं रहा। इसी बीच सोमवार को सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। कहा- जाति-धर्म, मजहब, महापुरुषों, देवी-देवता पर टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है।योगी ने प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वालों को हिदायत दी है। कहा- विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़फोड़ और आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। सीएम ने त्योहारों के मद्देनजर मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और अन्य अफसरों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा- सभी की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के प्रति हर नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ‌ कड़ी कार्रवाई करेंगे। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए। कहा- कानून के खिलाफ कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें। नवरात्रि का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो। प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें।