रोहा पंचायती ठाकुरबाडी में आज वीर बजरंगबली के जलाभिषेक के साथ चार दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ हुवा और समस्त क्षेत्र हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन से भक्तिमय हो गया।

       रोहा हनुमान मेला समिति के तत्वावधान में पंचायति ठाकुरबाडी में सोमवार को छठ पुजा घाट से कलश यात्रा के साथ लाये गये जल से आज मंदिर प्रांगण में पवन पुत्र वीर बजरंगबली के प्रतिमा का जल,दुध,दही से अभिषेक करने के साथ ही पवन पुत्र वीर बजरंगबली की महाआरति कर चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया।

       जल अभिषेक के दौरान रोहा,चापरमुख, बारहपुजीया से मारवाड़ी समाज के पुरुष महिला युवक युवती सहित वृहतर रोहा के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों भक्तों ने धुप द्वीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना कर आशिर्वाद लेने के साथ ही भक्तों ने श्रीहनुमान चालिसा और भजन कीर्तन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय बना दिया।

   सांय को आरति के पस्चात भक्तों द्वारा भजन कीर्तन परिवेशन किया जायेगा।

     हनुमान जन्मोत्सव के द्वितीय दिन 24अप्रैल को सांय को महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होने के साथ ही तृतीय दिन25अप्रैल को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा ।

   चतुर्थ एवं अंतिम दिन 26अप्रैल को दोपहर 1बजे अखंड रामायण पाठ का समापन होने के साथ ही सांय को भक्तो द्वारा भजन कीर्तन के वीर बजरंगबली को गजरा अर्पित कर चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का समापन किया जायेगा ।