पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी (illegal arms racket) करने वाले गैंग का आज भंडाफोड़ (Gang Busted) किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने आनंद विहार बस इलाके से हथियार तस्करों को गिरफ्तार करके उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार illegal arms recovered और 2000 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पूर्वी जिला पुलिस ने दो हजार से ज्यादा कारतूस के साथ जीन दो लोगों को गिरफ्तार किया हेै, इस मामले में कुल 6 गिरफ्तारियां अभी तक हो चुकी है. इस मामले की जानकारी देते हुए ईस्टर्न रेंज के एडिशनल कमिश्नर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की "आई एंड इयर स्कीम" के तहत एक ऑटो ड्राइवर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दिया था. उसने दो पुलिसकर्मियों को इसके बारे में बताया था कि उसने सुबह-सुबह दो लोगों को आनंद विहार छोड़ा है. जिनके पास बड़े-बड़े बैग हैं और देखने में संदेहास्पद लग रहे थे.अवैध हथियार बरामद

इसकी सूचना मिलते ही हेडकांस्टेबल विक्रांत और कॉन्स्टेबल रोहित वहां पहुंचे और उन्होंने उन दोनों को दबोच लिया. जिस बैग को लेकर वह जा रहे थे, उसकी जब तलाशी ली गई तो 2251 गोलियां मिली. दोनों की पहचान राशिद और अजमल के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी और इस मामले में फिर आगे की पूछताछ एक एक करके दोनों चार और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनमें जौनपुर से सद्दाम को गिरफ्तार किया गया और देहरादून से गन हाउस के ऑनर परीक्षित नेगी को भी पकड़ा गया है.

पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि यह कारतूस गन हाउस के जरिए आगे तक पहुंचता था. जो गोलियां बरामद की गई है वह हाई क्वालिटी के राइफल के अंदर यूज करने वाली है. इसके अलावा देसी कट्टा और दूसरे राइफल में भी यूज की जा सकती है. इस मामले में आगे की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है।बताया जाता है कि इसी माह फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 12 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल बरामद हुई थी. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पकड़े गए आरोपी का नाम ध्रुव उर्फ पप्पी था. पप्पी राजस्थान का रहने वाला है और मध्य प्रदेश के खरगोन इलाके से अवैध हथियार खरीद कर दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टरों को बेचता था और दिल्ली स्पेशल सेल को इसी से पूछताछ में यह जानकारी मिली थी के एक तस्कर दिल्ली में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आने वाला है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.