नई दिल्ली। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने रांची में आयोजित विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की रैली की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि इसका आयोजन संविधान बचाने के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को बचाने के लिए किया गया है। पूनावाला ने कहा, "आईएनडीआईए के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है। वहां सिर्फ भ्रम, महत्वाकांक्षा और विभाजन की राजनीति है।"
चुनाव से पहले विपक्ष की एकता पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "राजद, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमले किए। अगर सत्ता में आने से पहले सीट बंटवारे को लेकर उनका यह चरित्र है तो सत्ता में आने पर वे कैसा जंगल राज लाएंगे?"
इसके बाद पूनावाला ने विभिन्न राज्यों में आईएनडीआईए के भीतर कलह को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि केरल में वामपंथी और कांग्रेस आमने-सामने हैं, बंगाल में ममता बनर्जी ने दूरी बना ली है और पंजाब में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस में गठबंधन नहीं है।