भारत के अधिकतर राज्‍यों में काफी तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को संभालने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी चुनौती के साथ काम करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की इस परेशानी का हल IIM वडोदरा (IIM innovation) के छात्रों ने निकाला है। आईआईएम के छात्रों ने किस तरह का हल निकाला है। आइए जानते हैं।

अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच भारत के ज्‍यादातर राज्‍यों में काफी तेज गर्मी पड़ती है। जिससे सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन और ट्रैफिक पुलिसकर्मी सबसे ज्‍यादा परेशान होते हैं। लेकिन अब IIM वडोदरा के छात्रों ने इसका हल निकाला है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि छात्रों की ओर से किस तरह का हल निकाला गया है।

छात्रों ने बनाया AC Helmet

आईआईएम वडोदरा (IIM innovation) के छात्रों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए हेलमेट को बनाया है। इस हेलमेट में एसी की सुविधा (AC in helmet) को दिया गया है। जिससे इनको पहनने के बाद सिर के आस-पास ठंडी हवा लगती है और गर्मी परेशान नहीं करती।

वडोदरा ट्रैफिक पुलिस कर रही उपयोग

फिलहाल इस तरह के खास हेलमेट का वडोदरा की ट्रैफिक पुलिस उपयोग कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मियों को ऐसे 450 हेलमेट दिए हैं।

किस तरह करेगा काम

ट्रैफिक पुलिस के सामान्‍य हेलमेट के डिजाइन में ही एसी को लगाया गया है। जिसे बैटरी की मदद से चलाया जाता है। इसमें एक मशीन को लगाया गया है, जो बाहर से हवा खींचती है और उसे ठंडा करने के बाद हेलमेट में भेजती है। एसी हेलमेट के साथ ही एक बेल्‍ट को भी दिया गया है। जो पुलिसकर्मी अपनी कमर पर बांधते हैं। इसी में एक छोटी सी बैटरी को दिया गया है, जिससे हेलेमेट में लगी कूलिंग यूनिट को पावर सप्‍लाई मिलती है।