सालाना आधार पर बजाज की दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5.33% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। जून 2024 में बजाज की कुल 168956 यूनिट गाड़ियां बिकी है। जिसमें सबसे ज्यादा बजाज पल्सर की बाइक बिकी है। जून 2024 में पल्सर की 111101 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं कि बजाज की बाकी टू-व्हीलर कितनी बिकी है।

जून 2024 में बजाज की टू-व्हीलर की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। जिसमें बताया गया है कि जून 2024 में बजाज की गाड़ियों की बिक्री में 5.33% की वृद्धि देखने के लिए मिली है। जिसमें से सबसे ज्यादा बिक्री पल्सर और प्लेटिना की हुई है। इनकी घरेलू बिक्री में 85% की हिस्सेदारी हासिल की है। आइए जानते हैं कि इसकी बाकी गाड़ियां कितनी बिकी है।

जून 2024 में बजाज की इतनी गाड़िया बिकी

बजाज देश में चौथी सबसे ज़्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है। इसकी घरेलू बाजार में करीब 1,68,956 यूनिट की बिक्री हुी है। जो जून 2023 में बेची गई 1,60,410 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 5.33% की बढ़ोतरी है। पिछले महीने 1,11,101 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले जगह बनाने वाली बजाज पल्सर ने जून 2023 में बेची गई 1,07,208 यूनिट्स की तुलना में 3.63% की सालाना बढ़ोतरी की है। इस लिस्ट में 125cc मॉडल की 63,586 यूनिट्स, 150cc की 23,270 यूनिट्स, 200cc की 14,836 यूनिट्स, 250cc के 6,894 6,8 यूनिट्स और 400cc के 2,515 यूनिट्स शामिल है।

प्लेटिना रही दूसरे नंबर पर

बजाज पल्सर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक प्लेटिना है। इसकी सालाना आधार पर 9.44% की गिरावट देखने के लिए मिली है। कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक गाड़ी बजाज चेतक की पिछले महीने बिक्री 135.75% बढ़कर 16,691 यूनिट हो गई है।