चीफ एग्जिक्यूटिव Akshaya Moondra ने कहा कि 5G सर्विस को रोलआउट करना जनता से पूंजी जुटाने के उद्देश्यों में से एक है और एक बार फंडिंग आने के बाद इसे रोलआउट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। Moondra ने कहा कंपनी पैसे की कमी के कारण 5जी सेवाएं शुरू नहीं कर पाई है। सर्विस के अगले 6 से 9 महीने में शुरू होने की उम्मीद है।

देश में रिलायंस जियो और एयरटेल के द्वारा 5G सर्विस दी जा रही हैं। लेकिन अब कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया ने भी 5G कनेक्टिविटी रोलआउट करने की प्लानिंग कर ली है। अपने 18,000 करोड़ रुपये के एडिशनल पब्लिक ऑफरिंग (FPO) से पहले वोडाफोन आइडिया (VI) ने सोमवार को कहा कि वह अगले 6 से 9 महीने के भीतर 5G सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं।

कब शुरू होगी 5G सर्विस

चीफ एग्जिक्यूटिव Akshaya Moondra ने कहा कि 5G सर्विस को रोलआउट करना जनता से पूंजी जुटाने के उद्देश्यों में से एक है और एक बार फंडिंग आने के बाद इसे रोलआउट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। Moondra ने आगे कहा कि 5G रोलआउट अगले 24-30 महीनों में कंपनी के कुल राजस्व आधार का 40 प्रतिशत कवर करेगा। इस दौरान 5G सर्विस करने की निर्धारित डेट इन्होंने नहीं बताई है।