हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि धर्मनगरी में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और घाटों की नियमित साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ गंगा घाटों की सफाई का जिम्मा निजी संस्था को सौंपा है

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उत्तराखंड के हरिद्वार में लोग देश-विदेश से गंगा स्नान करने आते हैं. हरिद्वार में हर की पौड़ी समेत दर्जनों गंगाघाट हैं, जहां श्रद्धालु स्नान करते हैं. वक्त के साथ हरिद्वार में गंगा किनारे कई घाट बन गए हैं. गंगा स्नान के अवसर पर हर की पौड़ी क्षेत्र में भीड़ का दबाव बढ़ने के बाद गंगा किनारे बने इन घाटों पर श्रद्धालु स्नान करते हैं. घाटों की नियमित रूप से साफ-सफाई होती रहे, यह बड़ी जिम्मेदारी है. गंगा घाटों की नियमित रूप से साफ-सफाई के लिए जिला प्रशासन ने कुछ घाटों को निजी हाथों में सौंप दिया है.