साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia भारत में एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में अपने उत्‍पादों की बिक्री करती है। अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में इस साल तीन नई कारों (Upcoming Kia Cars) को लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia की ओर से किस सेगमेंट में किस नई गाड़ी को पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

भारत में काफी कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाली साउथ कोरियाई कार निर्माता Kia की ओर से पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस साल तीन नए उत्‍पादों को पेश किया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस सेगमेंट (Upcoming Kia Cars) में किस कार को लाने की तैयारी की जा रही है।\

Kia EV9

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को भी इस साल भारत में पेश कर सकती है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2023 में ऑटो एक्‍सपो में भी शो‍केस किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसे तीन रो सीट्स के साथ लाया जा सकता है।