कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अडाणी मामले में बीजेपी और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने कहा- बीजेपी वाले और प्रधानमंत्री अडाणी के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे। अमेरिकी कोर्ट से अडाणी को समन जारी होने पर बीजेपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देने की कहां जरूरत थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस तो अडाणी को करनी चाहिए थी। लेकिन बीजेपी को क्या जरूरत पड़ गई?डोटासरा ने कहा- देश में हर चीज का ठेका अडाणी को ही मिल रहा है। यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। हर चीज अडाणी को इसलिए मिल रही है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री से अडाणी की सेटिंग है। प्रधानमंत्री के संरक्षण में अडाणी का यह व्यापार अवैध रूप से फल फूल रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उनकी जांच की जाए। दोषी अफसरों और नेताओं को पकड़ा जाए। उन्हें जेल में डाला जाए। जो मध्यम वर्ग के लोग इन्वेस्ट करते हैं, उन्हें धोखे से बचाया जाए। डोटासरा कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।डोटासरा ने कहा- अडाणी कांग्रेस राज में इन्वेस्ट कर गया। इन्वेस्ट करना पाप नहीं है। उस इन्वेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करना भ्रष्टाचार करना लोगों को ठगना अपराध है। निवेशकों से धोखाधड़ी करना अपराध है। अडाणी पर अमेरिकी कोर्ट में दस्तावेजों के बाद अब साफ हो गया है कि निवेशकों से धोखाधड़ी की। रिश्वत देकर महंगी बिजली बेचने की डील का भार आम लोगों पर ही पड़ा है। इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए।