Realme 12x 5G और Moto G34 5G सहित कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनको 15000 रुपये से कम लिया जा सकता है। इनमें बैक और सेल्फी कैमरा दोनों ही अच्छे मिलते हैं। साथ ही पावर के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है। इस खबर को पढ़कर आपकी Best Camera Smartphone की तलाश पूरी हो जाएगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और बजट रेंज में कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो यहां कुछ ऐसे फोन बताने वाले हैं। जो 15000 रुपये से कम में अच्छे कैमरा के साथ आते हैं। इनमें रियलमी, मोटो और सैमसंग के फोन शामिल हैं।
Best Camera Smartphone under 15,000
- Realme 12x 5G
- Moto G34 5G
- Samsung Galaxy M15 5G
Realme 12x 5G
Realme 12x 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP कैमरा दिया गया है। जबकि 2MP का एक दूसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं। इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम है।
Moto G34 5G
यह फोन 4GB+128GB और 8GB+128GB ऑप्शन के साथ आता है। इसको भी 15,000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। इसमें 50MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट सेंसर दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया गया है।