जनपद आजमगढ़ के थाना मार्टिनगंज में,हादसा पोखरी में नहाते समय चार बच्चे डूबे इलाज के दौरान सभी की मौंत।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के थाना मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगंव स्थित पोखरे में, नहाते समय चार बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह चारों को पोखरी से, निकाला। और स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से सभी बच्चों को जनपद जौनपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जौनपुर में, इलाज के दौरान चारों की देर शाम मौत हो गई। कुशलगांव ग्राम निवासी यश (08) पुत्र लौटन कुमार, अंश (08) पुत्र जयचंद कुमार, समर (09) पुत्र कमलेश कुमार व राजकुमार (05) पुत्र कमलेश बुधवार को गेंहू की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर सिवान में, गए थे। गर्मी ज्यादा होने पर चारों बच्चे कपड़े उतारकर पास में, स्थित पोखरी में, नहाने लगे। इसी दौरान चारों मासूम पोखरी में, डूब गए। पास में, ही मवेशी चरा रहे लोगों ने पोखरी किनारे बच्चों का कपड़ा देखा। लेकिन बच्चे कहीं नजर नहीं आए। आशंका पर सूचना गांव में, दी गई। मौके पर गांव के कुछ लोग बच्चों को खोजने के लिए, पोखरी में उतर गए। कुछ ही देर में चारों बच्चे पोखरी से बरामद कर लिए गए। इसके बाद आनन फानन चारों बच्चों को स्थानीय फूलेश बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों की हालत गंभीर देख जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों की देर शाम मौत हो गई। जौनपुर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से बच्चों के परिजनों के साथ ही पूरे गांव में, कोहराम मच गया है। चिराग जैन, एएसपी ग्रामीण ने बताया कि दीदारगंज थाना के कुशल गांव में, पोखरी में, चार बच्चे डूब गए थे। परिजन सभी को पोखरी से, निकालकर इलाज के लिए।जनपद जौनपुर अस्पताल ले गए। जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। जौनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं