हाथरस कांड पर यूपी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक की. घायलों और चश्मदीदों से घटना की जानकारी ली. बाद में मुख्यमंत्री ने अब तक की जांच के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को 'सज्जन' कहकर संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा, कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, इस प्रकार की घटनाओं में राजनीति ढूढ़ते हैं. चोरी भी और सीना जोरी भी करते हैं. लेकिन हर कोई जानता है कि उस सज्जन (बाबा) के फोटो किसके साथ हैं? इस तरह की भदगड़ और इसके पीछे कौन थे, इसकी तह में जाना आवश्यक है. यह हादसा है या साजिश, यह सच सामने लाया जाएगा.