प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी रोहा हनुमान मेला समिति द्वारा श्रीराम भक्त हनुमान, वीर बजरंगबली जन्मोत्सव आगामी 23अप्रैल से शुभारंभ होने के साथ ही 22को छठ पुजा घाट से निकलेगी कलश यात्रा ।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव को लेकर गत दिनों श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में समाज बंधुओं के उपस्थिति में अनुष्टित हुई सभा में श्रीहनुमान जन्मोत्सव को लेकर विचार विमर्श करने के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव आयोजन का प्रस्ताव लिया गया ।
श्रीहनुमान मेला समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 22अप्रैल को रोहा पुरानीचारिआली स्थित छठ पुजा घाट पर अपराह्न 3बजे पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश पुजन के पस्चात छठ पुजा घाट से कलश यात्रा रवाना होगी और रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में पहुंचेगी।
23अप्रैल को पूर्णिमा के अवसर पर प्रात:10बजे पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ श्रीबजरंगबली का दुध,दही और जल से जलाभिषेक और आरती की जायेगी ।
साथ ही दोपहर 1बजे भंडारे का आयोजन होने के साथ ही सांय 6बजे आरती,प्रसाद वितरण और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों का कार्यक्रम अनुष्ठित होगा ।
24अप्रैल को अपराह्न तिन बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम और सांय छह बजे आरती प्रसाद वितरण और भजनों का कार्यक्रम अनुष्ठित होगा ।
तृतीय दिन25अप्रैल को दोपहर एक बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा जो अविरत तौर पर 26अप्रैल तक चले क।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव के चतुर्थ एवं अंतिम दिन26अप्रैल को सांय छह बजे रामायण पाठ समापन के पस्चात आरती और भंडारे का आयोजन होगा तथा रात्री में भजन कीर्तन के साथ भक्तों द्वारा वीर बजरंगबली को तमन मन से गजरा अर्पण कर चार दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का समापन होगा।