बूंदी। स्थापना की 783वी सालगिरह की संध्या 24 जून पर इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति बूंदी की ओर से नवल सागर पार्क के समीप छतरी पर संकीर्तन किया एवं भगवत गीता व रथ यात्रा से संबंधित पुस्तकों का स्टाल लगाया।
इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उपसंयोजक एवं बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी के नेतृत्व में बूंदी स्थापना की संध्या पर नवल सागर पार्क के समीप छतरी पर संकीर्तन किया। 13 जुलाई शनिवार को होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के प्रचार के पत्रों का वितरण किया, सभी लोगों को रथ यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील की। भागवत चर्चा कर जगन्नाथ व गुरू से संबंधित पुस्तकों की स्टॉल लगाकर जगन्नाथ यात्रा के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी।
 इस मौके पर समिति से जुड़े कार्तिक वैष्णव, संदीप सोनी सहित समिति के लोगों ने सामूहिक रूप से भजन कीर्तन किया लोगों ने पुस्तक स्टॉल पर पहुंचकर पुस्तकों   से संबंधित जानकारी प्राप्त की।