कल यानी 10 अप्रैल को शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी चीन में Redmi Pad Pro और Redmi Turbo 3 को पेश करने जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने लॉन्च से पहले नए टैबलेट के बैटरी और डिस्प्ले स्पेक्स को लेकर जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं। शाओमी का नया टैबलेट 10000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।
शाओमी अपने आने वाले लॉन्च इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 10 अप्रैल को नए प्रोडक्ट पेश करनी जा रही है
कंपनी का यह लॉन्च इवेंट चीन में होने जा रहा है। नए प्रोडक्ट के रूप में Redmi Pad Pro और Redmi Turbo 3 की एंट्री होने जा रही है।
लॉन्च से पहले ही Redmi Pad Pro के कुछ की स्पेक्स को लेकर जानकारी मिल चुकी है। आइए जल्दी से जान लेते हैं शाओमी का नया टैबलेट किन खूबियों के साथ लाया जा रहा है।
किन खूबियों के साथ आ रहा Redmi Pad Pro
Redmi Pad Pro के बैटरी साइज को लेकर पहले से जानकारी सामने आ रही थी कि टैबलेट 10,000mAh बैटरी साइज के साथ लाया जा रहा है। अब कंपनी ने इस जानकारी पर अपनी मुहर लगा दी है।
नए टैबलेट को लेकर चीन के 3C सर्टिफिकेशन से भी कुछ जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि रेडमी का नया टैबलेट 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि Redmi Pad और Pad SE को कंपनी ने 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया था।
बैटरी स्पेक्स से अलग कंपनी ने डिवाइस के डिस्प्ले को लेकर भी जानकारी दी है। रेडमी के नए टैबलेट को कंपनी 12.1 इंच 2.5K IPS डिस्प्ले के साथ ला रही है।
टैबलेट का पैनल 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है। टैबलेट का पैनल 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।