जेसीआई कोटा उड़ान का शपथ ग्रहण समारोह बारां रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ, जिसमें जेएफडी आयुष झवर को अध्यक्ष, जेसी अंशुल गट्टानी को सचिव एवं जेसी देवेश गेरा को कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि 2025 जेसीआई जोन 5 के अध्यक्ष जेएफएफ अक्षय नायर ने स्पष्ट विज़न और कठोर परिश्रम की महत्वता पर जोर दिया।  विशेष अतिथि जेऐसी जोन चेयरमैन 2025 जेसी पीयूष खंडेलवाल ने कोटा उड़ान के विभिन्न समाज कार्यों की प्रशंसा की एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी। इंस्टालेशन ऑफिसर जेएफएम मन माहेश्वरी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई एवं बाल शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए आने वाले वर्ष में अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया। निवर्तमान अध्यक्ष एचजीएफ नेहा जैन ने वर्ष 2024 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एचजीएफ सिद्धार्थ जाजू एवं जेएफएस श्वेता माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर जेसीआई के पूर्व नेशनल कोषाध्यक्ष एवं जोन 5 के पूर्व अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।