उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में,सहआरोपी की गोली मारकर हत्या मामला सुल्तानपुर डाक्टर हत्याकांड के।सूत्रों से जानकारी के मुताबिक जनपद सुल्तानपुर में,बहुचर्चित चिकित्सक हत्याकांड के सहआरोपी विजय नारायन की, दरियापुर तिराहे पर रविवार देर रात एक बार में,गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके साथी को पेट में, गोली लगी है। जिसे गंभीर हालत में, लखनऊ रेफर कर दिया गया। हत्याकांड के बाद से बड़ी संख्या में, लोग। सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंच नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाल कर किसी तरह विरोध को शांत कराया। नगर थाना के ग्राम नारायनपुर निवासी विजय नारायन (45) 23 सितंबर 2023 को हुए, चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में, सह आरोपी था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 14 मार्च को जेल से बाहर आया था। रविवार को वह अपने साथी अनूप शर्मा (30) निवासी शास्त्रीनगर के साथ दरियापुर तिराहे पर स्थित, एक बार में, पार्टी कर रहा था। उसके साथी की वहां मौजूद लोगों से, विवाद हो गया। इस दौरान हुए, फायरिंग में विजय नारायन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विजय के साथी अनूप शर्मा को भी पेट में, गोली लग गयी। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि हत्यारोपी की पहचान अजय सिंह के रूप में, हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें, लगाई गईं हैं। विजय नरायन के साथ मौजूद लोगों ने, बताया कि हत्या करने वाला अंबेडकरनगर के अजय सिपाही गैंग से जुड़ा है। दरियापुर तिराहे पर जिस तरह से विजय नारायन की हत्या हुई। उससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्यारे पूरी योजना बनाकर आए थे। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले पहले विजय नारायन के साथ ही बाद में आए थे, जहां कुछ विवाद हुआ। और यहीं से हत्या की साजिश रची गई। कुछ ही देर में, इस वारदात को अंजाम दे दिया गया। देर रात हुई हत्या की घटना में, पुलिस को तहरीर भी नहीं मिल पाई, इसलिए केस तो दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से घटना का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रही है। उधर, घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के अनुसार विजय नारायन चार पांच लोगों के साथ पल्लवी बार आया था। वहां शराब पीने के दौरान ही जमीन के किसी मामले को लेकर अजय सिंह से विवाद हो गया। बताया जाता है कि इसके बाद अजय चला गया, जबकि विजय नारायन वहीं बार में ही मौजूद रहा। कुछ ही देर में एक हेलमेट पहना व्यक्ति अंदर घुसा, जिसकी पहले तो विजय के साथियों से बहस हुई और उसके बाद उसने गोलियां दागनी शुरू कर दीं। मेडिकल कॉलेज में जब विजय नारायन व उसके साथी को गोली लगने के बाद लाए जाने की खबर शहर में फैली तो भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस अधीक्षक के पहुंचने तक वहां एक हजार से अधिक लोग जमा हो चुके थे। उन्हें नियंत्रित करने में ही पुलिस के पसीने छूट रहे थे। गुस्से में लोग पुलिस का न केवल कोस रहे थे बल्कि बार-बार आक्रामक हो रहे थे। जिले में एंबुलेंस सेवा की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। इतनी बड़ी वारदात हो जाने के बाद जब दोनों घायल वहां पहुंच गए तो कहीं भी तत्काल एंबुलेंस का इंतजाम नहीं किया, करीब 15 मिनट इमरजेंसी के गेट पर परिजनों को एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
*पाथरी तालुक्यात रात्रीच्या वेळी अवैध वाळू वाहतूक सुरू* *महसूल प्रशासन व पोलीस प्रशासनाची अर्थपूर्ण व्यवहारातून डोळेझाक चालू असल्याची चर्चा*
*पाथरी तालुक्यात रात्रीच्या वेळी अवैध वाळू वाहतूक सुरू*
*महसूल प्रशासन व पोलीस प्रशासनाची...
પતિ ના આડા સબંધથી ત્રસ્ત મહિલાએ નોંધાવી ફરીયાદ
પતિના આડા સંબંધોથી ત્રાસી કાટ ગામની મહિલાએ પોલીસ ફરિયાદ કરી
ડીસા તાલુકાના કાંટ ગામની...
Modi-Shah ये बिल लाए तो BJP के नेता ही विरोध कर देंगे? Netanagri में पत्रकार ने ऐसा क्यों कहा?
Modi-Shah ये बिल लाए तो BJP के नेता ही विरोध कर देंगे? Netanagri में पत्रकार ने ऐसा क्यों कहा?
फरवरी 2024 के लिए Maruti ने की ऑफर्स की घोषणा, Baleno, Vitara सहित इन पर मिल रही छूट
Maruti Nexa Discounts मारुति जिम्नी MY2023 पर डेढ़ लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। इसमें 3000...
INDIA Mumbai Meet: INDIA गठबंधन की बैठक में लिए गए कई फैसले, संयोजक पर फैसला आना बाकी | Aaj Tak
INDIA Mumbai Meet: INDIA गठबंधन की बैठक में लिए गए कई फैसले, संयोजक पर फैसला आना बाकी | Aaj Tak