Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। सैमसंग का यह फोन भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन 4GB+128GB और 6GB+128GB दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। प्री-बुकिंग के लिए 999 रुपये का पेमेंट करना होगा। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को चार्जर पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन में MediaTek का प्रोसेसर मिलेगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन 8 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन कंपनी के पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55 5G के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
सैमसंग प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश कर रहा है। सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग मार्केट में पेश हो चुके हैं। ऐसे में दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स मार्केट में पहले ही आ चुके हैं।
Samsung Galaxy M15 5G प्री-बुकिंग डिटेल्स
Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग Amazon India पर शुरू हो चुकी है। यह फोन दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB में आएगा। फोन की बुकिंग के लिए 999 रुपये का पेमेंट करना होगा। प्री-बुकिंग ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 8 अप्रैल को रात 12 बजे तक पूरा भुगतान करना होगा।
प्री-बुक करने पर ग्राहक को 1699 रुपये वाला Samsung 25W चार्जर सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा। इसके साथ वे HDFC क्रेडिट कार्ड पर तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का बेनिफिट भी ले सकते हैं।
Samsung Galaxy M15 5G कीमत (संभावित)
Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की संभावित कीमत 13,499 रुपये हो सकती है। वहीं 6GB रैम की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।
Samsung Galaxy M15 5G स्पेसिफिकेशन्स
- सैमसंग Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुका है। अमेजन पर भी फोन की स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट हो चुकी हैं।
- इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G57 MC2 दिया गया है।