Ather Energy की ओर से कल यानी 6 अप्रैल को Rizta ई-स्कूटर पेश किया जाएगा। Bajaj Pulsar NS400 को इस महीने किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। हीरो की ओर से भी 2 नए स्कूटर पेश किए जाएंगे। अपने इस लेख में हम आपके लिए 5 नए 2-Wheeler की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हे संभावित रूप से इसी महीने लॉन्च किया जाना है।

नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। ऑटो इंडस्ट्री के अंदर FY25 के पहले महीनें में ही कई बड़े लॉन्च होने वाले। अपने इस लेख में हम आपके लिए 5 नए 2-Wheeler की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे संभावित रूप से इसी महीने लॉन्च किया जाना है। लिस्ट में Ather से लेकर BMW तक के अपकमिंग प्रोडक्ट शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Ather Rizta

Ather Energy की ओर से कल यानी 6 अप्रैल को Rizta ई-स्कूटर पेश किया जाएगा। कंपनी का ये फैमली स्कूटर चौड़ी सीट के साथ आएगा। ई-स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने इसके कई टीजर भी पेश किए हैं।

Bajaj Pulsar NS400

Bajaj Pulsar NS400 को इस महीने किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने पुष्टि की है। उन्होंने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि मोटरसाइकिल मार्च तक या नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी, जिसका अर्थ है कि लॉन्च अप्रैल में हो सकता है।

Hero Xoom 125R और Xoom 110

हीरो की ओर से 2 नए स्कूटर पेश किए जाएंगे। Xoom 125R पहले से लॉन्च किए गए Xoom 110 का स्पोर्टियर संस्करण है, जबकि Xoom 160 है एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर जिसका लक्ष्य ADV बनना है। हमें उम्मीद है कि दोनों स्कूटर इस महीने लॉन्च होंगे, जूम 125आर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम और जूम 160 की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।