भारतीय बाजार में Honda Motorcycle and Scooter India की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक HMSI ने बीते वित्‍त वर्ष 2023 के दौरान देशभर में 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने बिक्री को लेकर और क्‍या जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। Activa और Shine के मुकाबले कंपनी ने बीते वित्‍त वर्ष के दौरान 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं। कंपनी की ओर से और क्‍या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

बीते वित्‍त वर्ष के दौरान Honda ने 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं। कंपनी के मुताबिक 4893522 यूनिट्स की कुल बिक्री कंपनी ने की है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 81 फीसदी की ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं कुल बढ़ोतरी 12 फीसदी की रही है। मार्च महीने में कंपनी ने कुल 386455 यूनिट्स की बिक्री की है। घरेलू बाजार में यह संख्‍या 358151 यूनिट्स की रही है। बीते वित्‍त वर्ष में कंपनी ने छह करोड़ डोमेस्टिक सेल का आंकड़ा भी पार किया है। इसके साथ ही तीन करोड़ एक्टिवा और शाइन जैसी बाइक्‍स को भी बाजार में काफी ज्‍यादा पसंद किया गया है।

कितना हुआ एक्‍सपोर्ट

होंडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 के दौरान 28304 यूनिट्स को एक्‍सपोर्ट किया गया है। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने एक्‍सपोर्ट में 95 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।

नए वाहन किए लॉन्‍च

होंडा की ओर से बीते वित्‍त वर्ष के दौरान कई नए उत्‍पादों को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया। इनमें SP160, SP125 Sports Edition, Hornet 2.0 का Repsol Edition, CB350, XL750 Transalp, NX500 और Gold Wing Tour जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। वहीं Dio125 और Activa के Limited Edition को भी भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया।