नई दिल्ली। आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को पूरे 90 साल हो गए हैं। आरबीआई के इस वर्षगांठ पर मुंबई में एक समारोह का आयोजन हुआ है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास शामिल हैं।  आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस समारोह में संबोधन देते हुए कहा कि- देश में जीडीपी ग्रोथ में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई दर मे ंकमी आई है। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इसके आगे वह कहते है ंकि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलने है। कोविड-19 महामारी और चल रही भू-राजनीतिक स्थितियों ने भारत के साथ ही बाकी देशों की अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का परीक्षण किया है।

भारत के सुव्यवस्थित और समन्वित मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक चुनौतियों से बचाने में मदद की है। विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर है।