जनपद आजमगढ़ में,थाना प्रभारी हुए सम्मानित कार्यों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में, थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। यह प्रणाली में, कुल 30 बिंदुओं का समावेश करते हुए। कार्यो की, गुणवत्ता के आधार पर थानों की, रैंकिंग देने के लिए। विकसित की गई, है। इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं। सभी 30 बिंदुओं पर जिस थाने को माह में सर्वाधिक अंक प्राप्त होते हैं वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाता है। माह फरवरी 2024 के विजेताओं में थाना प्रभारी शशिचन्द्र चौधरी व समस्त पुलिसकर्मी थाना फूलपुर को प्रथम स्थान, थाना प्रभारी सच्चिदानन्द यादव व समस्त पुलिसकर्मी थाना निजामाबाद को द्वितीय स्थान व थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय व समस्त पुलिसकर्मी थाना सरायमीर को तृतीय स्थान मिला। सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम 3 स्थान पर रहे थाना कंधरापुर, तहबरपुर व रौनापार के थाना प्रभारियों को चेतावनी के साथ 30 दिवस के अन्दर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।