जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर में,440वोल्ट की केबल आग की गर्मी से पिघलने लगी।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र से चंद कदम की दूरी पर किसी शरारती तत्व ने नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में, बुधवार को दोपहर आग लगा दी। जिससे बिजली आपूर्ति के लिए लगी 440 वोल्ट की केबल आग की लपटों से घिर गई। मौके पर पहुंचे जेई आलोक कुमार ने तुरंत आपूर्ति बंद कराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जीयनपुर कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित शर्मा ढाबा के समीप नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में, किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी,जिससे कुछ ही देर में ,आसपास धुंआ-धुंआ हो गया। और तेज लपट निकलने लगी। उठ रही लपटों के ठीक ऊपर बिजली केबल से 440 वोल्ट की बिजली आपूर्ति हो रही थी। केबल पिघलने और जलने की सूचना मिलते ही जेई आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए, और तुरंत आपूर्ति बंद कराया। आग बुझाने तक कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे। जेई ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने कूड़े के ढेर में, आग लगा दी।आग की लपटों से केबल के गलने की संभावना देखते हुए ,बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं