नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल देसाई के करीबी दिनेश बोभाटे पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिनेश बोभाटे को तलब किया।समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि दिनेश बोभाटे को इस सप्ताह ईडी के समक्ष मौजूद रहने को कहा गया है। बता दें कि बीते दिनों दिनेश बोभाटे के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ED ने भी एक केस दर्ज किया था।