छबड़ा। ’एक पौधा-मां के नाम अभियान’ के तहत नगर पालिका के तत्वाधान मे राजकीय कॉलेज परिसर मे 1000 पौधे लगाए गए। यहां वक्ताओ ने कहा कि पर्यावरण से ही हम हैं, हमसे पर्यावरण नहीं है। बिना हवा, पानी, मिट्टी, वनों और जैव-विविधता के हम लोग अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते, जिसके कारण विश्व की लगभग सभी प्राचीन सभ्यताओं में इन्हें देवतुल्य मानकर इनकी उपासना की गयी है। इस अवसर पर एसडीएम रामसिंह गुर्जर, तहसीलदार अभिषेक पारीक, प्रधान हरिओम नागर, सीबीईओ ओमप्रकाश गालव, बीसीएमओं डॉ. महेश भूटानी, समाज कल्याण विभाग से राजेश मीणा, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता विकास नागर, पालिका जेईएन संदीप गहलोत, पार्षद विपिन शर्मा सहित पालिका से रवि कुमार शर्मा, मदनमोहन भार्गव, मोहम्मद हनीफ, युसुफ खान, मनीष गालव आदि मौजूद थे। इसी प्रकार पंचायत समिति परिसर मे पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम मे विकास अधिकारी अजीत कुमार मीणा, प्रधान नागर, सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र मीणा, हरिबल्लभ कुमावत, अमरदीन खान, सहायक अभियंता भरत खंगार, नागेंद्र पारेता, संतोष वर्मा, मनीष बंसल, छीतर गुलवारिया, देवकीशन गुर्जर, कौशल शर्मा मौजूद थे।