अगर आप सोशल मीडिया यूजर है तो हैशटैग के बारे में जरूर जानते होंगे और हो सकता है आपने हैशटैग का इस्तेमाल अपनी पोस्ट के साथ किया भी हो। लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले Hashtag का इस्तेमाल कहां और कब किया गया था। इस लेख में हम हैशटैग के कॉन्सेप्ट की पूरी एबीसीडी समझने वाले हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपने हैशटैग यानी # के बारे जरूर सुना होगा। अक्सर सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कुछ न कुछ ट्रेडिंग में रहता है और जो भी चीज सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में रहती है उसके साथ हैशटैग जुड़ा होता है।
लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि आखिर #Tag का कॉन्सेप्ट कहां से आया और सबसे पहली बार इसे कब इस्तेमाल किया गया था। इस लेख में हम हैशटैग के आने की पूरी एबीसीडी समझने वाले हैं।