पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के दो रेल कर्मचारियों को सतर्कता एवं सजगता से रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री ए.वी. पुरोहित के अनुसार यांत्रिक विभाग के कर्मचारी को श्री सेराज अली, लोको पायलट-साबरमती 12 जुलाई 2022 गाड़ी संख्या DCCK/lDT/CONT (पावर नं. 50006) पर कार्य हेतु नामित किया था। खोडियार साइडिंग पर GDR (सेफ़्टी चेकिंग) लेने के दौरान उन्होने नोटिस किया की कंटेनर संख्या BLLA-10740 के एक साइड की और दोनों तरफ को ATL (Automatic Twist Lock) उचित रूप से बंद नहीं किया गया था I उन्होने इस कमी को तुरंत ही साइडिंग पर उपस्थित अधिकारी को बताया। उन्होंने तुरंत ही क्रेन के माध्यम से उस कंटेनर को ATL के माध्यम से उचित रूप से बंद करवाया I उसके पश्चात लोको पायलट द्वारा गाड़ी को चलाया गया और गाड़ी सुरक्षित रूप अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुची I यदि यह लॉक ठीक प्रकार से फिट/क्लोज नहीं किया जाता तो कंटेनर गिर सकता था और गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी I इस क्रम को आगे करते हुए इंजीनिरींग विभाग के कर्मचारी श्री प्रणव कुमार राय, ट्रैक मेंटेनर गरामड़ी, एक कठिन परिश्रमी कर्मचारी है जो की वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) आडेसर के अधीन कार्यरत है । 25 अगस्त 2022 को करीब 13:45 बजे गाड़ी संख्या MDCC/CBKB/CONT (Loco No.13533) लखपत स्टेशन पर लाइन संख्या 03 में गाड़ी के आगमन के समय उन्होने देखा कि एक वेगन के एकसल से धुआं निकल रहा है । उन्होने तुरंत ड्यूटि पर तहेनात स्टेशन मास्टर को इस घटना से अवगत किया। उसके बाद ट्रेन मेनेजर ने आकर देखा व CCR/C&W को नोट कराया तथा संरक्षा को देखते हुए उस वेगन को लखपत स्टेशन पर काट दिया गया ।

इस प्रकार उनकी सतर्कता एवं सराहनीय कार्य के कारण होने वाली संभावित रेल दुर्घटना को समय रहते बचाया जा सका एवं रेलवे को भारी नुकसान होने से भी बचाया। यह उनकी कार्य के प्रति जागरूकता ओर दूरदर्शिता को दर्शाता है|

********