क्या आपके भी कलाइयों में अचानक से शुरू हो गया है दर्द तो इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइजेस से इस पेन को आसानी से दूर किया जा सकता है। आज हम कलाइयों का दर्द दूर करने वाली ऐसी ही कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में जानेंगे। जिसके लिए किसी तरह के उपकरण की भी जरूरत नहीं होती।
पहली एक्सरसाइज
इसमें दोनों हाथों को सामने की ओर लाकर मुट्ठी बनाएं और खोलें। इसे आराम से करना है और मुट्ठी बनाने में उंगलियों का अच्छे से इस्तेमाल करना है। मुट्ठी बांधने के बाद कुछ देर तक रूकें फिर खोलें। कम से कम 6 से 8 बार इसे करना है।
दूसरी एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज में दोनों हथेलियों को जोड़ें। मतलब नमस्कार की मुद्रा में आ जाएं। इसके बाद तेजी से हथेलियों को प्रेस करें। फिर हथेलियों को पलटते हुए नीचे की ओर ले जाएं। इससे कलाइयों के साथ बाइसेप्स पर भी स्ट्रेच आता है।
तीसरी एक्सरसाइज
इसमें दाएं हाथ को सामने की ओर ले आएं। बाएं हाथ से दाएं हाथ की उंगलियों को अपनी ओर खींचें। फिर हथेलियों को नीचे की ओर करके इस प्रोसेस को दोहराएं। एक हाथ से ऊपर-नीचे इस स्ट्रेचिंग को करने के बाद दूसरे हाथ से रिपीट करें। दोनों हाथों से कम से कम 4 से 5 बार इसे करने की कोशिश करें।
चौथी एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज में आप स्ट्रेस बॉल को हाथों में लेकर तेजी से दबाएं। इससे कलाइयां मजबूत होती हैं और साथ ही साथ फोरऑर्म की भी स्ट्रेंथ बढ़ती है। दोनों हाथों से कम से कम 3 से 5 बार करें।
पांचवीं एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज में हाथों को सामने की ओर लाकर कलाइयों को पहले घड़ी की सुई की दिशा में घुमाना है फिर उल्टी दिशा में। इससे भी कलाइयों का दर्द दूर होता है।