Lexus ने भारतीय बाजार में नई लग्‍जरी एमपीवी LM350h को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से लॉन्‍च की गई इस लग्‍जरी एमपीवी में किन खूबियों को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कितनी क्षमता का इंजन दिया गया है। कितने वेरिएंट्स में कंपनी की ओर से इस एमपीवी को ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

जापान की लग्‍जरी वाहन निर्माता Lexus की ओर से देश में नई एमपीवी LM350h को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी को लग्‍जरी सेगमेंट में लाया गया है। इस एमपीवी को कंपनी ने किन खूबियों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

लॉन्‍च हुई नई MPV LM350h

Lexus ने लग्‍जरी एमपीवी LM350h को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। गाड़ी को काफी आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ कंपनी की ओर से लाया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

लेक्‍सस की ओर से एलएम350h में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें काले या सफेद रंग के विकल्‍प के साथ सीटों को चुना जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो को फ्रंट में दिया गया है। वहीं रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले, 23 स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें फोल्‍डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, छोटा फ्रिज, मैट्रिक्‍स सेंसर एसी, आर्मरेस्‍ट और ऑटोमन हीटर और मल्‍टी पोजिशन टिप-अप सीट्स को भी दिया जा रहा है।

कितना दमदार इंजन

लेक्‍सस ने एलएम 350h में 2.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है। जिससे एमपीवी को 192 हॉर्स पावर के साथ ही 240 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ गाड़ी में सीवीटी गियरबॉक्‍स को दिया गया है।

कितनी है सुरक्षित

लेक्‍सस की नई लग्‍जरी एमपीवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। इसमें लेक्‍सस सेफ्टी सिस्‍टम, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्‍टेयरिंग असिस्‍ट, लेन ट्रेसिंग असिस्‍ट, ऑटोमैटिक हाईबीम, एडेप्‍टिव हाई बीम सिस्‍टम, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर, डिजिटल इनसाइड रियर व्‍यू मिरर, सेफ एग्जिट असिस्‍ट, डोर ओपनिंग कंट्रोल, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम व्‍हीकल डिटेक्‍शन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।