जनपद आजमगढ़ में,युवक ने कुंए में कूदकर दी जान पत्नी के वियोग में।मालूम हो कि आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी, युवक ने बीती शाम कुंए।में कूदकर अपनी जान दे दी। परिजनों द्वारा शाम को शव को कुंए से। निकालने का काफी प्रयास किया। गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। आज सुबह जब रस्सी में, कांटा लगाकर कुंए में डाला गया तो शव को बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था। जिसके चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गयी। पत्नी के वियोग में, ही घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुकेश चौरसिया उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौरसिया ग्राम बसिला ने बुधवार की शाम 5 बजे पड़ोसी गांव खुटवा चक खुटवा के उत्तरी सिवान स्थित देइया नामक भीटे के समीप कुएं में। छलांग लगा दी। कुएं के थोड़ी ही दूरी पर गांव की महिलाएं घास काट रही थी। कुंए में आवाज सुनकर महिलाएं भूत-भूत कहते हुए। गाँव की तरफ भाग गई। महिलाओं ने गांव में, लोगों को इस बारे में जानकारी दी। महिलाओं की बातों पर अमल करते हुए। ग्रामीण कुएं के पास पहुँचे। कुएं के पास चप्पल देख कुएं में गिरने की आशंका जताते हुए। ग्रामीणों के अलावा मृतक के गांव के भी लोग भी रात करीब 11 बजे तक बांस के सहारे कुएं। से शव निकालने का प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। आज गुरुवार की सुबह मृतक के गांव बसिला व खुटवा चक खुटवा के लोगों ने रस्सी के सहारे कांटा घुमाया तो। कांटा मृतक के पैंट में फंस गया। और शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने मृतक की मुकेश चौरसिया के रूप में, पहचान की। बता दें कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र प्रांत में रहता है। मृतक की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी, शराब का आदी होने के चलते पत्नी भी छोड़कर चली गयी थी जिसके वियोग में अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था। स्थानीय लोगों के अनुसार पत्नी के वियोग के चलते ही उसने कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मेंहनगर पुलिस को दी गयी। घटना के बावत भांजा आकाश चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना साधौ की अध्यक्षता में जिला...
Rahul Gandhi's old Delhi stroll was all about ‘gol-gappe’, ‘sharbat’
Rahul Gandhi's return to Delhi was marked after two days of campaigning in poll-bound Karnataka....
नागरिक जुलाब , मळमळ व पोटाच्या विकाराने त्रस्त
औरंगाबाद : सातारा परिसरातील पोलिस ठाण्याच्या मागील सह्याद्रीनगर , अर्थनगरात ड्रेनेजलाइनचे योग्य...