रोहा मध्य टोपाकुची स्थित सार्वजनीन श्री शिव मंदिर समीप नव निर्मित श्री शनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह गत सोमवार को कलश यात्रा के साथ तिन दिवसीय कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होने के क्रम में आज तृतीय एवं अंतिम दिन प्रात पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ यजमान से पुजा अर्चना करवाने के साथ ही शनि देव का दही, दूध,चीनी,घी और जल से जलाभिषेक कर भगवान शनि देव को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान करवाया और समस्त क्षेत्र शनि देव, महादेव,जय बजरंगबली की जयकारों से भक्तिमय बना दिया।