Xiaomi 14 को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इसे mi.com शाओमी के रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसे ग्राहक 2916 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद पाएंगे। ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने ग्राहकों को 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 के लिए आज पहली सेल लाइव होने वाली है। इस फोन को हाल ही में 14 सीरीज के तहत Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट सीरीज को ऐसे लोगों के लिए पेश किया गया है, जो जिन्हें पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार कैमरे वाले फोन की चाहत होती है। यहां शाओमी 14 के सेल की जानकारी देने वाले हैं।
12 बजे लाइव होगी पहली सेल
शाओमी 14 को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इसे mi.com, शाओमी के रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसे ग्राहक 2916 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद पाएंगे।
CICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने ग्राहकों को 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। HDFC कार्ड वाले ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा 5000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट चुनिंदा डिवाइस पर MI एक्सचेंज के तहत दिया जाएगा।
स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी 24 महीने तक नो-कॉस्ट-ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।
कीमत- Xiaomi 14 की कीमत 69,999 रुपये है।
स्टोरेज- यह 12GB+512GB स्टोरेज में आता है।
कलर- इसको ब्लैक, जेड ग्रीन और व्हाइट कलर में लिया जा सकता है।
Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- फोन में Snapdragon 8 Gen 3 4एनएम तकनीक पर काम करने वाला प्रोसेसर दिया गया है। यह Adreno GPU के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।