इजराइल-लेबनान के बीच सीजफायर के 3 दिन बाद हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने लोगों को संबोधित किया। रॉयटर्स के मुताबिक, कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह को इजराइल पर जीत हासिल हुई है और ये 2006 में हुई लड़ाई से भी बड़ी है।18 साल पहले हिजबुल्लाह और इजराइल में 34 दिनों तक जंग चली थी। इसमें करीब 1200 लेबनानी नागरिक मारे गए थे। कासिम ने कहा कि हम इस जंग में जीते हैं, क्योंकि हमने हिजबुल्लाह को खत्म होने से रोक दिया है।हिजबुल्लाह चीफ ने कहा-जो लोग यह दांव लगा रहे थे कि हिजबुल्लाह कमजोर हो जाएगा, उनका दांव फेल हो चुका है। हिजबुल्लाह ने दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया और समझौता करने पर मजबूर कर दिया।कासिम ने सितंबर में हुए पेजर हमले का भी जिक्र कर कहा कि इजराइल को उम्मीद थी कि वह हिजबुल्लाह के कमांड सिस्टम पर हमला करके संगठन को खत्म कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल के घरेलू मोर्चे पर हमला शुरू किया जिससे इजराइल डिफेंसिव मोड में आया और सीजफायर पर समहत हुआ।
हिजबुल्लाह चीफ का इजराइल को हराने का दावा:कहा- यह 2006 से भी बड़ी जीत, हम दुश्मनों को घुटने पर लाए, फिर सीजफायर किया
